जहाज महल

दिल्ली के जहाज महल का निर्माण लोदी राजवंश के काल में आराम और आनंद के पल बिताने के लिए किया गया था. इस महल की खास बात है कि पानी में देखने पर जहाज जैसा प्रतीत होता है.

May 11, 2023

मजनू का टीला

मजनू का टीला का इतिहास 15वीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है. इसे दिल्ली का नन्हा तिब्बत भी कहा जाता है. वीकेंड में घूमने-फिरने के लिए यह एक अच्छी जगह है.

वॉर सेमिटेरी

इस वॉर सेमिटेरी में पहले और दूसरे विश्व युद्ध में मारे गए सैनिकों के शव दफनाए गए हैं. इस सेमिटेरी का आर्किटेक्ट इतना खबूसूरत है कि बाहर से यह कब्रगाह नहीं लगती है. इसके गेट और दीवारों पर सैनिकों और सेमिटेरी के बारे में लिखा हुआ है.

तुगलकाबाद फोर्ट

तुगलकाबाद किला भारत के सबसे पुराने किलों में शामिल है और सैलानी इस किले की भव्यता देखने के लिए जाते हैं. इस किले के पास ही आदिलाबाद का किला भी बना हुआ है.

असोला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

असोला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी काफी मनमोहक जगह है और अरावली पर्वतमाला में मौजूद ह. यह सेंचुली कुछ अद्भुत दृश्यों के लिए फेमस है. इस सेंचुरी के बीच में एक झील है, जो सैलानियों को काफी पसंद है.

संतुष्टि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

इस कॉम्प्लेक्स में आप शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं. यहां पर कपड़े और जूते के अलावा आभूषण भी खरीद सकते हैं. हालांकि, यहा काफी महंगी चीजें मिलती हैं.

मिर्जा गालिब की हवेली

उर्दू और फारसी के महान शायर मिर्जा गालिब का नाम तो आपने सुना ही होगा. मिर्जा गालिब की हवेली पुरानी दिल्ली की कासिम जान बल्लीमारान नाम की गली में स्थित है.

सतपुला ब्रिज

इसका निर्माण मोहम्मद बिन तुगलक ने 14वीं शताब्दी में सिंचाई के लिए रुके हुए पानी को नियंत्रित करने के लिए कराया था. नाम से ही पता चलता है कि यह सात गेट वाला पुल है.

हिडन टूरिस्ट डेस्टिनेशन

दिल्ली में घूमने के लिए कई फेमस जगह हैं, जो दुनियाभर में मशहूर हैं. लेकिन, दिल्ली में कुछ ऐसे जगह भी हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के बारे में बता रहे हैं, जहां घूमे बिना आपका एक्सपीरियंस अधूरा रह जाएगा.

दिल्ली में घूमने की जगह

ये हैं दिल्ली के 10 हिडन टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जिनसे लोग अब तक हैं अनजान

VIEW ALL

Read Next Story