यूपी में इन डॉन्स का रहा है खौफ, जिनके देखने भर से लोग कांप उठते

Zee News Desk
Jul 29, 2024

मुन्ना बजरंगी

मुन्ना बजरंगी का असली नाम प्रेम प्रकाश सिंह है जो की उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाले थे, जुर्म की दुनिया के साथ साथ राजनीती में भी इनका नाम था. मुन्ना बजरंगी की हत्या जेल में गोली मारकर की गयी थी.

अतीक अहमद

प्रयागराज के फूलपुर में रहने वाले अतीक अहमद का जुर्म और राजनीती से गहरा रिश्ता था, यूपी ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लोग सिर्फ इनके नाम से खौफ खाते थे.

अतीक अहमद

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की थी और इनके बेटे को भी एनकाउंटर में मार दिया गया था.

मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी यूपी के जाने माने माफिया और मऊ विधानसभा क्षेत्र से 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं. इनकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.

विकास दुबे

विकास पंडित के नाम से मशहूर विकास दुबे कानपूर देहात जिले का हिस्ट्री शीटर गैंगस्टर से नेता बना था. इसने पुलिस स्टेशन के अंदर राज्य के नेता की हत्या भी की थी.

विकास दुबे

उनकी मौत 10 जुलाई 2020 को एनकाउंटर में हुआ था. पुलिस को अपनी आत्मरक्षा के दौरान इन्हे मारना पड़ गया था.

रमेश कालिया

रमेश यादव उर्फ रमेश कालिया यूपी और लखनऊ के सबसे बड़े गैंगस्टर थे उनके अपराध से लोग कांपते थे.रमेश कालिया को लखनऊ पुलिस ने 12 फरवरी 2002 को एनकाउंटर में मार गिराया था.

श्री प्रकाश शुक्ल

गोरखपुर का रहनेवाला बेरहम और कुख्यात माफिया महज 25 साल की उम्र में क्राइम की दुनिया में बादशाहत हासिल कर ली.

श्री प्रकाश शुक्ल

शुक्ला के आतंक के खौफ से पुलिस ने सिर्फ 15-20 दिनों के अंदर STF टीम तैयार की थी इसी टीम ने श्री प्रकाश शुक्ल को एनकाउंटर में मार गिराया था.

VIEW ALL

Read Next Story