इस जानवर के दूध में पाई जाती है अल्कोहल, वजह कर देगी हैरान

Rachit Kumar
May 26, 2023

गाय या भैंस का दूध तो सभी लोगों ने बचपन या जवानी में पिया ही होगा.

हर दुधारू जानवर के दूध में कोई न कोई खासियत जरूर होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं एक जीव ऐसा भी है, जिसके दूध में अल्कोहल यानी शराब पाई जाती है.

यह जानवर कोई और नहीं बल्कि मादा हाथी है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मादा हाथी के दूध में 60 परसेंट तक अल्कोहल होती है.

गौरतलब है कि हाथी को खाने में गन्ना काफी पसंद होता है.

अल्कोहल बनाने वाले तत्व गन्ने में ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं.

यही कारण है कि हथिनी के दूध में अल्कोहल काफी मात्रा में पाया जाता है.

रिसर्च में सामने आया है कि हथिनी के दूध में कई तरह के कैमिकल्स पाए जाते हैं.

हथिनी का दूध इंसानों के पीने लायक भी नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story