G20 समिट के दौरान बदल जाएगा दिल्ली मेट्रो का समय, जानें 7 प्वाइंट में जानें रूट मैप और टाइमिंग
Zee News Desk
Sep 07, 2023
G20 समिट के लिए दुनियाभर के नेताओं का दिल्ली आना शुरू हो गया है. जिसके चलते मेट्रो सेवा प्रभावित हुई है. मेट्रो सेवाओं की टाइमिंग, पार्किंग को लेकर नई गाइडलांइस जारी की गई हैं.
केंद्र और दिल्ली सरकार की तरफ से कल 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो चुकी है. DMRC ने जी20 समिट के दौरान 8 से 10 सितंबर तक सभी मेट्रो लाइनों पर सुबह 4 बजे से मेट्रो सर्विस शुरू करने की घोषणा की है.
एयरपोर्ट जाना है तो क्या करें-
अगर आपको एयरपोर्ट जाना है तो उसके लिए धौला कुआं के पास से गुजरना पड़ेगा, जहां कुछ प्रतिबंध लागू रहेंगे.
नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को भी पहचान पत्र देखकर ही आने जाने दिया जाएगा. नई दिल्ली के सारे बाजार बंद रहेंगे.
मेट्रो सुविधाएं-
तड़के 4 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलाई जाएंगी और सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन सभी लाइनों पर सामान्य टाइम टेबल के मुताबिक ट्रेनें चलेंगी.
एंट्री एक्सिट-
8 से 10 सितंबर के बीच सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे. वहीं सुरक्षा कारणों की वजह से सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन 9 और 10 सितंबर को बंद रहेगा.
क्या कोई मेट्रो स्टेशन बंद है?-
सुप्रीम कोर्ट को छोड़कर बाकी सारे मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे. 3 मेट्रो स्टेशनों- सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और रामकृष्ण आश्रम मार्ग की पार्किंग भी 8 सितंबर को तड़के 4 बजे से लेकर 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी.