G20 सम्मेलन के लिए दिल्ली तैयार, 10 तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

Shivendra Singh
Sep 08, 2023

जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए दिल्ली तैयार है. प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपन में नटराज की 27 फुट लंबी प्रतिमा लगाई गई है.

जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. सम्मेलन के दौरान 5000 सीसीटीवी कैमरों की मदद से दिल्ली की निगरानी होगा.

जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली के तमाम इलाके रंगीन रोशनी से जगमग हो गए हैं. खासकर, आयोजन स्थल के आसपास तमाम लाइटें लगाई गई हैं.

दिल्ली के प्रगति मैदन स्थित भारत मंडपम के बाहर मेहमानों के स्वागत के लिए लगाई गई जी-20 की प्रतिकृति. इसमें भारतीय संस्कृति और आधुनिकता को बेहतरीन तरीके से संजोया गया है.

दिल्ली में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा लगाया गया ड्रोन सिस्टम.

कुतुबमीनार को भी विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.

आईटीओ स्थित विकास भवन भी तिरंगे के रंग वाली लाइटों से जगमग नजर आया.

जी20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली में जगह-जगह भारत की विकास गाथा बताते हुए की गई पेंटिंग्स.

नई दिल्ली के ITC मौर्या होटल में ठहरेंगे कई मेहमान. यहां चाक चौबंद कड़ी की गई है.

जी-20 जम्मेलन को लेकर एनडीएमसी क्षेत्र में तीन दिन तक आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इस दौरान स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, व्यावासायिक एक्टिविटी भी बंद रहेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story