भारत में यहूदियों की संख्या कितनी है?

Pooja Attri
Oct 12, 2023

यहूदियों ने केरल के मालाबार तट से 3 हजार साल पहले भारत में एंट्री ली थी.

भारत के साथ व्यापार में यहूदी राजा सुलेमान खासी दिलचस्पी रखता था.

भारत से यहूदी रेशम और मसाले ले जाया करते थे.

फिर भारत में धीरे-धीरे यहूदियों ने रहना शुरू कर दिया था.

भारत में यहूदियों की संख्या 1940 के दौरान लगभग 50 हजार थी.

तब आजादी के लिए देश में संघर्ष चल रहा था.

जुडिया से लगभग 2200 साल पहले यहूदी शरणार्थी चले आए थे.

रोमन शासक जुडिया में यहूदियों को परेशान कर रहा था.

फिर महाराष्ट्र में ये शरणार्थी यहूदी आकर बस गए.

अब मुंबई समेत महाराष्ट्र के आसपास करीब साढ़े 3 हजार यहूदी रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story