आप कितने वाकिफ हैं मंगल ग्रह की सच्चाई से?

Pooja Attri
Sep 14, 2023

काफी समय से मंगल ग्रह पर रिसर्च चल रही है.

रिसर्च में मंगल ग्रह को लेकर कई बातें सामने आई हैं.

यहां पर मौजूद तत्वों की वजह से मंगल ग्रह का रंग लाल है.

फ़ोबोस और डेमोस यहां के 2 चंद्रमा हैं.

पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का एक तिहाई है मंगल ग्रह का गुरुत्वाकर्षण.

1 दिन मंगल ग्रह पर 24 घंटों से थोड़ा सा ज्यादा बड़ा होता है.

पृथ्वी के 23 महीने मंगल ग्रह पर 1 साल के बराबर होता है.

मंगल ग्रह पृथ्वी के आकार से लगभग आधा है.

मंगल ग्रह पर पानी बर्फ के तौर पर ध्रवों पर मिलता है.

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि लगभग साढ़े 3 अरब साल पहले मंगल ग्रह पर भयंकर बाढ़ आयी थी.

VIEW ALL

Read Next Story