पहली बार भारत के किस शहर में पहुंची थी बिजली?

Pooja Attri
Oct 09, 2023

आज बिजली की सुविधा देश के लगभग हर हिस्से में पहुंच चुकी है.

अब देश के गांव भी शहरों की तरह ही बिजली से जगमगाने लगे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं देश के किस शहर में सबसे पहले बिजली पहुंची थी.

पहली बार बिजली की सुविधा भारत के कोलकता यानि कि उस समय के कलकत्ता को मिली थी.

1979 में इस शहर में पहली बार बिजली की व्यवस्था की गई थी.

5 अगस्त 1905 को एशिया में पहली इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइट बंगलौर में जलाई गई थी.

फिर दूसरी बार बिजली की व्यवस्था 1981 में की गई थी.

पनबिजली उत्पादन भारत में पहली बार 1897 में किया गया था.

तब पनबिजली क्रेंद्र की स्थापना दार्जिलिंग नगर पालिका के लिए सिद्रापोंग में की गई थी.

यहां आपको बता दें कि दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य के अंतर्गत आता है.

VIEW ALL

Read Next Story