भारत के कौन से शहर को फूलों का शहर कहा जाता है?

Pooja Attri
Oct 19, 2023

भारत में आपको फूलों की कई तरह की किस्में मिलती हैं जिनकी महक आपको मदहोश कर देती हैं.

रंग बिरंगे फूल देखने में तो मनमोहक लगते ही हैं साथ ही इनसे की हुई सजावट भी गजब लगती है.

चलिए आज हम आपको बताएंगे भारत में कौन सा है फूलों का इकलौता शहर.

वैसे तो भारत के हर शहर की अपनी ही अलग खासियत है उसी प्रकार इस शहर की भी है.

फूलों का ये शहर जैन मंदिर और हीरों के कारोबार के लिए भी जाना जाता है.

इस शहर में केवड़ा और चंपा के फूलों से तेल तैयार किया जाता है जिसकी डिमांड विदेशों में भी खूब है.

इस शहर को मुगल शासक अकबर ने झालौर के नवाब को तोहफे के रूप में दिया था.

फिर यहां लगभग 300 सालों तक नवाबों ने अपना शासन किया.

यहां आपको बता दें ये शहर कोई और नहीं गुजरात का पालनपुर शहर है.

VIEW ALL

Read Next Story