कौन सी है भारत की उलटी बहने वाली इकलौती नदी?

Pooja Attri
Sep 29, 2023

क्या दुनिया में कोई नदी ऐसी भी हो सकती है जोकि उल्टी बहती है. चलिए जानते हैं कौन सी है वो नदी और इसके अनोखे रहस्य...

ज्यादातर नदियां भारत में पिश्चम दिशा से पूर्व दिशा की ओर बहती हैं. लेकिन भारत में एक नदी ऐसी भी है जोकि पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती है.

नर्मदा नदी

यहां आपको बता दें कि हम नर्मदा नदी की बात कर रहे हैं जिसको मोक्ष दायिनी के नाम से भी जाना जाता है. ये मध्य प्रदेश और गुजरात की मुख्य नदी है.

इकलौती नदी

देश की बाकी नदियों की तुलना में नर्मदा नदी ही ऐसी नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.

एमपी में नर्मदा के दर्शन

एमपी के उज्जैन में जब आप महाकाल और आमकारेश्वर के दर्शन के लिए जाते हैं तो वहां आपको नर्मदा नदी के भी दर्शन होते हैं.

अरब सागर

देश ही सारी नदियां जहां पश्चिम से पूर्व की ओर बहकर बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं. वहीं नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहकर अरब सागर में गिरती है.

7 प्रमुख नदियां

भारत की 7 प्रमुख नदियों में से एक नर्मदा नदी है.

मोक्षदायिनी

नर्मदा नदी को मोक्षदायिनी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं इसको एमपी और गुजरात की जीवनरेखा भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story