मुगल हरम की वो शहजादी, जिसे पाने के लिए बूढ़ा बादशाह हो गया था पागल

Rachit Kumar
Jun 05, 2023

330 साल तक भारत पर राज करने वाले मुगल बादशाहों के कई किस्से इतिहास की किताबों में कैद हैं.

अगर एक ऐसा बूढ़ा बादशाह भी था, जो एक मुगल शहजादी की खूबसूरती पर फिदा हो गया था. आइए जानते हैं.

मुगल बादशाह मुहम्मद शाह और साहिबा महल की बेटी थी हजरत महल.

मुहम्मद शाह की 1748 में मौत हो गई. इसके बाद उसका भाई अहमद शाह बहादुर बादशाह बना.

यह वो दौर था, जब मुगल साम्राज्य बिखर रहा था. मराठों ने साल 1754 में जंग छेद दी.

इसके बाद बादशाह अपनी पसंदीदा बेगम, हजरत महल, बेटे और मां को लेकर भाग निकला.

कहते हैं कि हजरत महल इतनी सुंदर थी कि पूरी सल्तनत में उसकी खूबसूरती के चर्चे हुआ करते थे.

इसके बाद इमाद-उल-मलिक की मदद से आलमगीर मुगल बादशाह बन गया. उसकी उम्र 60 साल थी.

हजरत महल के बारे में उसको भी मालूम चला. वह शहजादी की खूबसूरती का इतना दीवाना कि उसे पाने के लिए सारी हदें पार करने को तैयार था.

इसके लिए साहिबा महल और उसकी सौतेली मां बादशाह बेगम पर बहुत प्रेशर डाला गया.

लेकिन शहजादी ने साफ कह दिया कि उनको मौत कबूल है लेकिन 60 साल के बूढ़े खंडहर से वह शादी नहीं करेंगी.

इसके बाद साल 1757 में अहमद शाह अब्दाली ने दिल्ली में बहुत लूटपाट मचाई. उसने शादी का प्रस्ताव शहजादी के पास भेजा.

लेकिन बादशाह बेगम को यह पसंद नहीं आया. मगर अब्दाली ने जबरन 5 अप्रैल 1757 को शहजादी से निकाह कर लिया.

इसके बाद अब्दाली शहजादी हजरत महल, साहिबा बेगम और बादशाह बेगम को अफगानिस्तान ले गया.

VIEW ALL

Read Next Story