इस शिवलिंग पर मुगलों ने चलवाया था आरा, फिर क्यों भाग खड़ा हुआ ये मुगल बादशाह?

Preeti Pal
Jul 14, 2023

सुनासीर नाथ ज्योतिर्लिंग

सुनासीर नाथ ज्योतिर्लिंग शिवलिंग का इतिहास हजारों साल पुराना है जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में है

स्थापना

पुराणों के अनुसार इस शिवलिंग की स्थापना इंद्रदेव ने की थी

अत्याचारों के निशान

इस पवित्र शिवलिंग पर आज भी औरंगजेब के बर्बर अत्याचार के चिन्ह मौजूद हैं, इसके बाद भी भगवान शिव के चमत्कारों की बहुत सी दास्तानें हैं.

सोने का कलश

इतिहासकारों के मुताबिक, भगवान शिव के इस मंदिर में 2 कुंटल का सोने का कलश और जमीन पर सोने की गिन्नी जड़ी हुई थी

औरंगजेब

वहीं, औरंगजेब ने अपने शासन में लगातार मंदिरों को ध्वस्त किया और लूट मचाई

आरा चलवाया

औरंगजेब ने मंदिर से सोने के कलश और गिन्नी की लूट के बाद शिवलिंग को भी खंडित करने की कोशिश की और आरा चलवाया

आज भी हैं निशान

आज भी उसके निशान शिवलिंग पर साफ नजर आते हैं.

भीषण युद्ध

वहां औरंगजेब और गौरा खेड़ा के योद्धाओं के बीच भीषण युद्ध हुआ

जहरीली मक्खियों

उसी युद्ध में बड़ी संख्या में औरंगजेब की सेना पर जहरीली मक्खियों ने हमला किया जिससे डरकर मुगल सेना भागने लगी

VIEW ALL

Read Next Story