देश के कई शहरों में पारा 42 डिग्री के पार जा चुका है. उत्तर और पश्चिम भारत में हाल-बेहाल है. दक्षिण भारत के कर्नाटक में भी हाल बेहाल है. राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में मई-जून जैसी गर्मी पड़ने से लोग परेशान हो रहे हैं.
लू की चेतावनी
कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किये जाने के मद्देनजर इन स्थानों पर अगले दो दिनों में लू चलने के हालात की चेतावनी दी है.
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र की बात करें तो यहां अकोला सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां पारा 42 डिग्री पहुंचा तो लोग परेशान हो उठे. नासिक में भी पारे का मीटर 42 डिग्री सेल्सियस पर रुका.
मई-जून में क्या होगा?
बुधवार को इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक था. गुजरात के भुज में पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस, राजकोट में 41.1 डिग्री सेल्सियस, अकोला में 41.5 डिग्री सेल्सियस और वाशिम में 41.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
लू चलेगी!
मौसम विभाग ने बताया कि 28 मार्च को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में लू की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है. कोंकड़ और गोवा में 28 मार्च को और 27-31 मार्च के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में मौसम के गर्म और आर्द्र रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।