संसद में इस सांसद का हुआ यौन उत्पीड़न?

Shwetank Ratnamber
Jun 16, 2023

महिला सांसद का यौन शोषण

एक ऑस्ट्रेलियाई महिला सांसद ने गुरुवार को विस्तृत आरोप लगाए कि देश की संसद में उन पर यौन 'हमला' किया गया था

रोते-रोते सुनाई आपबीती

भीगी आंखों से संसद को संबोधित करते हुए निर्दलीय सांसद लिडिया थोर्प ने कहा कि उन पर 'यौन संबंधी टिप्पणियां' की गईं.

ये जगह सेफ नहीं

महिला सांसद ने ये भी कहा कि यह इमारत महिलाओं के काम करने केलिए सुरक्षित स्थान नहीं है.

पुरुष सांसदों ने किया ऐसा

महिला सांसद ने कहा उन्हें सीढ़ियों में घेर लिया गया फिर गलत तरीके से छुआ गया और कुछ 'ताकतवर पुरुषों' ने उनके सामने गंदे प्रस्ताव रखे.

वापस लेनी पड़ी टिप्पणी

लिडिया थोर्प ने बुधवार को एक साथी सीनेटर पर उन पर 'यौन हमला' करने का आरोप लगाया था, हालांकि संसदीय प्रतिबंध के खतरे के चलते उन्हें वह टिप्पणी वापस लेने के लिए विवश होना पड़ा था.

संसद में दोहराए आरोप

लिडिया थोर्प ने लिबरल पार्टी के सांसद डेविड वैन के खिलाफ अपने आरोपों को दोहराया तो बवाल मच गया.

आरोपी सांसद की सफाई

हालांकि आरोपी सांसद डेविड वैन ने दावों का सख्ती से खंडन किया है.

करियर पर खतरा

लिबरल पार्टी ने लिडिया थोर्प के दावों के बाद गुरुवार को डेविड वैन को निलंबित कर दिया है.

हार नहीं मानूंगी

लिडिया थोर्प ने कहा कि उनके अनुभव ऑस्ट्रेलियाई लोकतंत्र की परीक्षा लेने जा रहे हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में लागू गंभीर मानहानि कानूनों के तहत इस तरह के आरोपों से सांसदों को संरक्षण दिया जाता है. ऐसे में लिडिया ने अपनी लड़ाई तेज करने के संकेत दिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story