कैमरे से इस IAS अफसर ने किया कमाल, वन्यजीवों की एक से बढ़कर एक तस्वीरें

Lalit Rai
Oct 04, 2023

लखनऊ में प्रदर्शनी

ललित कला अकादमी, अलीगंज, लखनऊ में आईएएस अधिकारी संजय कुमार द्वारी खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है.

182 से अधिक तस्वीरें

वेटलैंड, जंगल, पहाड़ी, शुष्कभूमि, उच्च ऊंचाई में विविध पक्षियों से वन्यजीवों की 182 से अधिक तस्वीरों को प्रदर्शनी में लगाया गया है.

एक से बढ़कर एक तस्वीरें

बड़े मैमल, प्रीडेटर्स आकर्षक तितलियाँ, कछुए और केन्या की कुछ प्रमुख प्रजातियों को आकर्षक लेआउट में प्रदर्शित की गई हैं, साथ ही प्रदर्शन पर प्रत्येक तस्वीर के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी गई है.

प्रकृति से तालमेल जरूरी

मुख्य सचिव डी एस मिश्रा ने कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर रहने के बारे में सीखने की जरूरत है.

अगली पीढ़ी के लिए जरूरी

मुख्य सचिव ने कहा कि रिसाइकल पर जोर देने की जरूरत है ताकि अगली पीढ़ी के लिए वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सचेत प्रयास करने पर जोर दिया.

2002 बैच के आईएएस

संजय कुमार 2002 बैच के आईएएस अधिकारी है, दफ्तर के कामकाज से इतर वाइल्डलाइफ के बारे में उनकी गहन रुचि है.

वन्यजीव के प्रति बढ़े लगाव

फोटो प्रदर्शनी के बारे में उन्होंने बताया कि आम जन खासतौर से छात्रों और युवाओं को वन्यजीवों के प्रति ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो वही उनका मकसद है.

पढ़ाई के दौरान से रुचि

वन्यजीवों के प्रति लगाव के बारे में बताया कि पढ़ाई लिखाई के दौरान से ही उनकी रुचि विकसित हो गई थी.

छात्रों में उत्साह

स्कूल और कॉलेज के छात्रों सहित 500 से अधिक प्रकृति प्रेमियों और उत्साही लोगों ने प्रदर्शनी का दौरा किया।

VIEW ALL

Read Next Story