'झीलों का शहर' बनी दिल्ली, बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड

Zee News Desk
Jul 09, 2023

बारिश ने मचाया कोहराम

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और गुजरात में कई इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

मूसलाधार बारिश ने बनाया रिकॉर्ड

शनिवार से उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में हुई बारिश 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दियाा है.

बारिश बन गई मुश्किल

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के शुरूआती 8 दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश हुई.

सड़कों पर जलभराव

मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कों पर जलभराव की समस्या आम हो गई है.

उत्तराखंड में कैसा है हाल?

मौसम विज्ञान विभाग ने 11-12 जुलाई को उत्तराखंड के 13 में से 8 जिलों-चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभवना जताई है.

जम्मू-कश्मीर में बारिश

जम्मू-कश्मीर के झेलम नदी में जल स्तर घटने से कश्मीर के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. दक्षिण कश्मीर में अगले 24 घंटों तक बारिश होने की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है. भारी बारिश से यातायात प्रभावित हुआ है.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है और प्रदेश के झुंझुनू के उदयपुरवाटी में कल से रविवार सुबह तक अधिकतम 12 सेमी बारिश दर्ज की गई. (इनपुट: एजेंसी)

VIEW ALL

Read Next Story