भारत में 8 नए शहर

देश में बनेंगे 8 नए शहर! जल्द शुरू होगा काम

Zee News Desk
May 19, 2023

शहर बसाने की तैयारी

भारत सरकार देश में जल्द 8 नए शहर बसाने की तैयारी में है.

आयोग की रिपोर्ट

वित्त आयोग की एक रिपोर्ट में 8 नए शहरों को बनाने की बात की गई है.

अधिकारी का दावा

शहरी कार्य विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया है कि सरकार 8 नए शहर बसाने पर विचार बना सकती है.

26 नए शहरों का प्रस्ताव

15 वें वित्त आयोग में 26 नए शहर बसाने का प्रस्ताव केंद्र को दिया गया था. इसमें से 8 पर चर्चा हुई.

कब होगा ऐलान?

G20 इकाई के निदेशक एमबी सिंह ने इंदौर की एक बैठक में कहा कि योजना के परीक्षण के बाद नए शहरों के स्थानों को ऐलान हो सकता है.

इस वक्त होगा ऐलान

योजना के परीक्षण के बाद शहरों को विकसित किए जाने की समयसीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

वित्तीय खाका नहीं है तैयार

एमबी सिंह ने जानकारी दी है कि नए शहर बसाने के लिए वित्तीय खाका अभी तैयार नहीं किया गया है.

केंद्र सरकार द्वारा बड़ा खर्च

इस योजना पर केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषण का बड़ा हिस्सा खर्च किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story