मुगल हरम में घिनौने काम के लिए इन लोगों से किया जाता था समझौता

May 22, 2023

मुगल काल में जिस कमरे में खास महिलाएं या फिर बेगम रहा करती थीं, उसे हरम कहा जाता था.

हरम शाही महिलाओं के लिए बनवाया जाता था

हरम के अंदर गैर लोग या फिर किसी बाहर के लोगों को जाने की अनुमति नहीं थी

महिलाओं की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता था और महिलाएं पर्दे में भी करती थीं

हरम के अंदर किसी पुरुष को जाने की अनुमति नहीं थी

हरम की रखवाली करने के लिए किन्नरों की नियुक्ति की जाती थी

किन्नर न सिर्फ शाही महिलाओं की देखरेख करते थे बल्कि सारा काम भी देखते थे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुगल साम्राज्य का हर बादशाह अपने महल में महिलाओं के लिए हरम बनवाया करते थे

जिसकी शुरुआत बादशाह बाबर ने की थी, लेकिन सही मायने में इसकी शुरुआत बादशाह अकबर ने की थी

इसके बाद जहांगीर के शासन के दौरान हरम बनवाने की परंपरा अपने चरम पर थी

VIEW ALL

Read Next Story