भारत में महिलाएं किस उम्र में बना लेती हैं पहला यौन संबंध
Shwetank Ratnamber
May 20, 2023
भारतीय महिलाओं की उम्र और सेक्स
इस हेल्थ सर्वे के मुताबिक भारतीय महिलाओं ने पहली बार 18 साल की उम्र से पहले यौन संबंध बनाया था. 58 प्रतिशत महिलाओं ने 20 साल की उम्र में पहली बार यौन संबध बनाया था.
चौंकाने वाला खुलासा
इंडियन नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के ताजा आंकड़े ये बताते हैं कि भारत में लोग कच्ची उम्र में यौन संबंध बना रहे हैं. 39% से ज्यादा भारतीय महिलाओं ने 18 साल की उम्र से पहले यौन संबंध बनाए हैं.
जल्द शादी होना वजह?
सर्वे के मुताबिक आज भी देश के बड़े हिस्से में महिलाओं की शादी पुरुषों के मुकाबले बहुत पहले हो जाती है, जिस उम्र में वे यौन संबंध बनाती हैं, वह काफी कम होती है.
पुरुषों का आंकड़ा
वहीं इस सर्वे के मुताबिक पुरुषों ने औसतन 24 वर्ष की आयु में पहली बार यौन संबंध बनाया था, जो महिलाओं के मुकाबले में पांच साल देरी है. 1 % पुरुषों ने 15 साल की उम्र से पहली बार यौन संबंध बनाया था. वहीं 7% ने 18 साल की उम्र से पहले सेक्स किया था.
महिलाओं ने किस उम्र में पहली बार यौन संबध बनाए
सर्वे के मुताबिक 20 से 24 साल की एज ग्रुप में करीब 3.4 % महिलाओं ने माना कि 15 साल की उम्र पहला यौन संबंध बनाया.
आज ये चर्चा टैबू नहीं?
वहीं 25 से 29 साल की करीब 6.5 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि 15 साल की उम्र में पहला यौन संबंध बनाया था.
मुखर होकर दिया जवाब
वहीं 30 साल से 34 साल की करीब 9.7% महिलाओं ने माना कि 15 साल की उम्र में पहला यौन संबंध बनाया.
35 साल से 39 साल की उम्र का आंकड़ा
इस एज ग्रुप की 11.3% महिलाओं ने माना कि 15 साल की उम्र में पहला यौन संबंध बनाया था.
40 साल से 45 साल की एज ग्रुप का जवाब
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में करीब 12.8 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि 15 साल की उम्र में पहला यौन संबंध बनाया.