भारत में बाबर ने मुगल साम्राज्य को बढ़ाया था और स्थाूपना की थी.

Jul 04, 2023

तैमूर के बेटे बाबर चंगेज खान के वंशज थे.

बाबर के पिता तैमूर ने तुर्की, ईरान और इराक में अपने समय में राज किया था.

इतिहास के अनुसार चंगेज खान चीन और एशिया का मंगोलियन शासक था.

बाबर की मातृभाषा चागताई थी. ये भाषा तुर्की में बोली जाती थी.

तैमूर के बेटे बाबर ने अपना जीवन की कहानी चागताई भाषा में लिखी है.

इसके बाद जिसने भी बाबर के बाद उस गद्दी को संभाला वो सभी फारसी बोला करते थे.

इसी के साथ दारा शिकोह ने अपनी किताब फारसी में ही लिखी थी.

बाबर के शासनकाल में कई लोग अर्मेनियाई भाषा का प्रयोग करते थे.

जानकार बताते हैं कि, मुगल शासक में कई ऐसे भी लोग थे जो उर्दू भाषा में बात करते थे.

VIEW ALL

Read Next Story