चीन को गलती पड़ेगी भारी! भारतीय सेना ने कर रखी है जबरदस्त तैयारियां

Devinder Kumar
Feb 28, 2024

सबक सिखाने की तैयारी

भारत और चीन की सेनाएं पिछले 3 साल से पूर्वी लद्दाख में आमने-सामने खड़ी हैं.

चौकस है भारतीय सेना

ड्रैगन को सबक सिखाने के लिए पूर्व से पश्चिम तक भारतीय सेनाएं भी चौकस हैं.

भारत के दोस्त बढ़े

चीन से मुकाबले के लिए भारत के दोस्तों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

फ्रेंच नेवी चीफ भारत में

फ्रेंच नेवी के आर्मी चीफ जनरल पिएरे शिल इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं.

देखी पिनाका की ताकत

उन्होंने पोखरण फील्ड रेंज में पिनाका रॉकेटों के प्रचंड प्रहार की ताकत देखी.

बरपा सकती है कहर

मैदान और पहाड़ दोनों की लड़ाई में पिनाका दुश्मन पर कहर बरपा सकती है.

घातक बना रही हथियार

जम्मू कश्मीर में भी भारतीय सेना अपने हथियारों को और घातक बनाती जा रही है.

शामिल किए जा रहे ये असलहे

दुश्मन को पस्त करने के लिए लंबी रेंज के रॉकेट, ऑर्टिलरी और ड्रोन को शामिल किया जा रहा है.

सेना के अधिकारी कर रहे मुआयना

सेना के आला अधिकारी खुद इन हथियारों की गुणवत्ता की जांच करने में जुटे हैं.

पुलों की संख्या बढ़ाई

नदी नालों को पार करने के लिए सेना में ट्रक पर रखे पुल तैयार किए जा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story