बम से रॉकेट तक...दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार खरीद रहा भारत
Rachit Kumar
Mar 11, 2024
भारत के आसपास चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश हैं, जो उसके शुभचिंतक तो बिल्कुल नहीं हैं.
ऐसे में भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में जुटा हुआ है और घातक हथियार बेड़े में शामिल कर रहा है.
भारत दुनिया खरीदने के मामले में दुनिया में टॉप पर बना हुआ है.
साल 2014-2018 और 2019-2023 के बीच इसके इंपोर्ट में 4.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
स्वीडन के शोध संस्थान स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि रूस, भारत का मुख्य हथियार आपूर्तिकर्ता बना हुआ है.
2019-23 में यूरोपीय देशों के हथियारों के इंपोर्ट का लगभग 55 प्रतिशत अमेरिका ने आपूर्ति की थी. यह 2014-18 में 35 प्रतिशत से अधिक थी.
शोध संस्थान ने कहा, रूस 36 प्रतिशत के साथ भारत के मुख्य हथियारों का सबसे बड़ा सप्लायर बना हुआ है.
पाकिस्तान ने हथियार खरीदने में 43 प्रतिशत का जबरदस्त इजाफा किया है.
रिपोर्ट में कहा गया कि 2019-23 में पाकिस्तान पांचवां सबसे बड़ा हथियार आयातक था.
चीन इसके चीफ सप्लायर के रूप में और भी अधिक प्रभावशाली हो गया.
पाकिस्तान के हथियारों के आयात का 82 प्रतिशत चीन से हुआ.