भारत और कनाडा के बिगड़े हालात, जानें युद्ध हुआ तो किसकी सेना मारेगी बाजी?

Zee News Desk
Oct 18, 2024

इस समय दुनिया के कई देशों में विदेश नीति बहुत खराब चल रही है.

ऐसा ही कुछ भारत और कनाडा के साथ है जिनके आपसी ताल्लुख बहुत बिगड़े हुए चल रहे हैं.

इन दोनों ही देशों के बीच के डिप्लोमेटिक रिश्ते लगभग पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं.

आइए जानते हैं कि भारत और कनाडा में किसकी सेना ज्यादा ताकतवर है.

Global Fire power index की रिपोर्ट के अनुसार भारत की सेना जहां चौथे नंबर है तो वहीं कनाडा की सेना 27वें नंबर है.

भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है. भारतीय सेना में 14 लाख सक्रिय जवान तैनात हैं और 15 लाख के करीब रिजर्व जवान.

कनाडा की सेना में सिर्फ 68 हजार सक्रिय और 27 हजार रिजर्व जवान है.

भारतीय एयर फोर्स 1700 लड़ाकू विमान के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है.

GDP और सेना, दोनों ही मामले में भारत कनाडा से आगे है. अगर युद्ध हुआ तो कनाडा भारत के आगे कुछ दिन ही टिक पाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story