श्रीनगर

श्रीनगर को सिटी ऑफ लेक्स के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों में से एक है.

बेंगलुरु

बेंगलुरु, कर्नाटक की राजधानी है, इसे सिलिकॉन सिटी के तौर पर तो जानते ही हैं. यहां इसरो का मुख्यालय भी है.

कोलकाता

कोलकाता अपने समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है. इसे सिटी ऑफ ज्वॉय भी कहते हैं.

जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर का अपना समृद्ध इतिहास रहा है, मुगल शासक अकबर के समय इसकी ख्याति और अधिक बढ़ी

मुंबई

मुंबई का भौगोलिक नाम सिटी ऑफ सेवेन आइलैंड भी है. अरब सागर में यह शह सात टापुओं पर बसा हुआ है.

अमृतसर

अमृतसर पंजाब के प्रमुख शहरों में से एक, पंजाब का जिक्र करते आते ही यह शहर पूरे राज्य की झलक पेश कर देता है.

गुरुग्राम

गुरुग्राम, हरियाणा के प्रमुख शहरों में से एक है, दिल्ली के करीब होने के नाते इसका सर्वाधिक विकास हुआ है.इसे पहले गुणगांव के नाम से जानते थे.

केरल

केरल के बारे में कहा जाता है कि इसे परशुराम ने अपने फरसे की मदद से बनाया था. इस राज्य को प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

कोचीन

कोचीन केरल के प्रमुख शहरों में से एक है इसे बैकवॉटर के लिए जाना जाता है.

पानीपत हरियाणा के मुख्य शहरों में से एक है. इसका जिक्र महाभारत काल से होता है

VIEW ALL

Read Next Story