इस मुगल बादशाह ने बनवाया था 12 किलो के सोने के सिक्का

Preeti Pal
Jul 10, 2023

सोने की चिड़िया

एक वक्त था जब हमारे भारत देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था

खोया हुआ सोना

खैर, 400 साल बाद भी भारत सरकार पुराने सिक्कों की तलाश कर रही है

12 किलो का सिक्का

वहीं, मुगल काल में 12 किलो सोने का सिक्का बनवाया गया था. ये सिक्का मुगल बादशाह जहांगीर के दौर में बना था

जहांगीर

अपने शासन काल में जहांगीर ने 12 किलो के 2 सोने के सिक्के बनवाए थे

तोहफा

इतिहासकारों के अनुसार उनमें से एक सिक्के को जहांगीर ने ईरान के शाह को तोहफे में दिया था

दूसरा सिक्का

वहीं, दूसरे सिक्का निजाम परिवार के पास था. कहा जाता है कि स्विटजरलैंड में 1987 में इस सिक्के की नीलामी की कोशिश की गई थी

जांच की गई

जैसे ही इस सिक्के की नीलामी की खबर भारत सरकार को मिली तो CBI ने इसकी जांच शुरू कर दी

एक हजार के सिक्के

वैसे बता दें कि मुलग शासन में 1 हजार के सिक्के भी चलते थे

शाहजहां

मुगल शासक शाहजहां के पास दुनिया की एक चौथाई दौलत थी. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुगलों के पास कितनी संपत्ति थी

VIEW ALL

Read Next Story