फरवरी में एक बार बजट पेश कर चुकी हैं सरकार, फिर क्यों हो रही है देश के नए बजट की तैयारी?

लोकसभा चुनाव

देश में हुए लोकसभा चुनाव के बाद देश की नई सरकार का गठन किया जा चुका है. अब सरकार देश के नये बजट को पेश करने की तैयारी कर रही है. लेकिन सवाल ये है कि फरवरी में जब एक बार बजट पेश किया जा चुका है तो फिर दोबारा क्यों.

फरवरी में हुआ था बजट पेश

1 फरवरी 2024 को वित्तमंत्री ने बजट 2024 को संसद में पेश किया था.लेकिन ये बजट अंतरिम बजट था.

क्या होता है अंतरिम बजट?

जिस साल देश में लोकसभा का चुनाव होना होता है. तो उस साल बचे हुए कुछ महीनों के लिए सरकार जो बजट पेश करती है उसे अंतरिम बजट कहते है.

दोबारा क्यों?

जैसा की आप ने जाना की अंतरिम बजट केवल कुछ महीनों के लिए होता है. जिसके बाद जो नई सरकार चुनकर आती हैं वो फिर नया पूर्णकालिक बजट पेश करती हैं.

कब होगा बजट पेश?

रिपोर्टस की माने तो देश का ये पूर्णकालिक बजट पहले 22 जुलाई को पेश किया जाना था. लेकिन अब इसे 23 जुलाई को पेश कि/या जायेगा. लेकिन अभी इसकी सूचना नहीं दी गयी है.

कौन करता है बजट पेश?

देश का आम बजट संसद में देश के वित्तमंत्री द्वारा पेश किया जा सकता है. इस बार यह बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेगी.

कौन करता है बजट तैयार?

देश का आम बजट वित्त मंत्रालय के बजट प्रभाग द्वारा तैयार किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story