नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, मिनटों में VIP कोटे से मिलेगा कन्फर्म टिकट

Zee News Desk
May 18, 2023

हर दिन हजारों लोगों को भारतीय रेल उनकी मंजिल तक पहुंचाती है.

कई ट्रेनों में तो रिजर्वेशन भी बहुत मुश्किल से मिलता है. इनमें टिकट के लिए मारामारी रहती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे में कई तरह के कोटे होते हैं. इन्हीं में से होता है HO कोटा.

यह एक वीआईपी कोटा है और इसमें वेटिंग टिकट तुरंत कन्फर्म होती है.

HO कोटे में सीटें ट्रेन के आधार पर तय की जाती हैं. इनकी गिनती बेहद कम होती है.

सीटों की समीक्षा भी ट्रेन के हिसाब से ही होती है. ये कोटा उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनको इमरजेंसी यात्रा करनी होती है.

इसलिए वीआईपी ही इसका लाभ लेते हैं. मगर इसका इस्तेमाल आम यात्री भी कर सकते हैं.

अगर आप भी इस कोटे का लाभ उठाना चाहते हैं तो यात्रा की तारीख से एक दिन पहले आपको अप्लाई करना होगा.

नियम कहता है कि यात्री को यह साबित करना होगा कि वाकई में उसको बहुत जरूरी काम है और इमरजेंसी में जाना है.

इसके लिए आपको तमाम डॉक्युमेंट्स मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक को देने होते हैं. आपको एक फॉर्म भरकर भी जमा करना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story