भारत में रेल चलाने की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 में हुई थी

Devang Dubey Gautam
May 26, 2023

रेल चलाने की शुरुआत करने का श्रेय लार्ड डलहौजी को जाता है

लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन की शुरुआत करने में एक भारतीय का भी अहम योगदान था

दुनिया में पहली इंटरसिटी ट्रेन 15 सितंबर 1830 को लिवरपूल और मैनचेस्टर के बीच चली थी

इस दौरान एक भारतीय ने भारत में इसे चलाने का सपना देखा था

ये शख्स थे मुंबई का मशहूर साहूकार नाना शंकर सेठ. उन्होंने मुंबई में ट्रेल चलाने का सोचा था

रेल चलाने के आइडिया से सुप्रीम कोर्ट के जज थॉमस और ब्रिटिश अधिकारी स्किन पैरी को पसंद आया

इसके बाद भारतीय रेलवे की शुरुआत हुई

13 जुलाई 1844 को सरकार को प्रस्ताव सौंपा गया था

नाना की कोशिश के बाद 16 अप्रैल 1853 को मुंबई के बोरीबंदर स्टेशन से थाने के लिए एक ट्रेन चली

VIEW ALL

Read Next Story