कई लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि ट्रेन में स्टेरिंग होती है या नहीं

Devang Dubey Gautam
Jun 05, 2023

अब आपके कन्फ्यूजन को हम दूर कर रहे हैं

बता दें कि ट्रेन में स्टेरिंग नहीं होती है

अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि जब स्टेरिंग नहीं होती तो ट्रेन घुमावदार पटरियों पर मुड़ती कैसी होगी

बता दें कि ट्रेन को टेक्निकल सिस्टम के जरिए हैंडल किया जाता है

ट्रेन के पहिए का डिजाइन कुछ इस प्रकार का होता है कि वो पटरी को पकड़कर चलती हैं

घुमावदार पटरियों के अंदर नुकीला लोहा लगा रहता है, जो ट्रेन को दिशा देने का काम करता है

उम्मीद करते हैं ट्रेन की स्टेरिंग से जुड़ा आपका भ्रम खत्म हो गया

VIEW ALL

Read Next Story