भारत के किन राज्यों पर है सबसे ज्यादा कर्ज?

भले ही मोदी सरकार तीसरा टर्म मिलने पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की बात कर रही हो.

लेकिन भारत के कई राज्य ऐसे हैं, जो कर्ज के जाल में फंसे हुए हैं. चलिए बताते हैं उन राज्यों के बारे में जिन पर सबसे ज्यादा कर्ज है.

महाराष्ट्र की जितनी जीडीपी है, उसका करीब 17.9 फीसदी उस पर कर्ज है. इस पर उसे करीब 11.4 परसेंट का ब्याज चुकाना होता है.

अगला नंबर है गुजरात है, जिस पर उसकी जीडीपी का 19.0 परसेंट कर्ज है. उसको 14.2 परसेंट का इंट्रस्ट चुकाना है.

छत्तीसगढ़ की बात करें तो उसकी जीडीपी का 26.2 परसेंट कर्ज है. उसको 8 परसेंट की दर से ब्याज देना है.

अपनी जीडीपी का 29.4 परसेंट कर्ज हरियाणा पर है. उसका ब्याज 21 परसेंट है.

अब मध्य प्रदेश पर आते हैं, जिस पर अपनी जीडीपी का 31.3 परसेंट कर्ज है और उसे 11.7 परसेंट ब्याज देना होता है.

33 परसेंट का कर्ज झारखंड पर है. उसको 8.4 परसेंट का ब्याज चुकाना है.

सबसे बड़े राज्य यूपी पर अपनी जीडीपी का 34.9 परसेंट कर्ज है. इस पर वह 11.2 परसेंट का ब्याज देता है.

करीब 38.6 परसेंट का कर्ज बिहार पर है. वह 8.6 फीसदी की दर से ब्याज चुकाता है.

39.8 परसेंट का कर्ज राजस्थान के ऊपर है, जिस पर इंट्रस्ट है 14.9 परसेंट.

वहीं पंजाब के ऊपर 53.5 परसेंट कर्ज है. वह 21.3 परसेंट की दर से ब्याज देता है.

VIEW ALL

Read Next Story