वह कौन सी नदी है जिसका पानी हमेशा खौलता रहता है?

Ritika
Oct 03, 2023

तरह-तरह की नदियां

दुनिया में कई तरह-तरह की नदियां बहती है और भारत में काफी नदियों का बहाव है.

जिसका पानी हमेशा खौलता है?

लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसी कौन सी नदी है जिसका पानी हमेशा खौलता रहता है?

अमेरिका में बहती है

ऐसी खौलती हुई नदी भारत में नहीं ये नदी अमेरिका में बहती है.

टिमपिशका नदी

अमेरिका में बहने वाली इस नदी का नाम टिमपिशका नदी है.

नदी का तापमान

इस c लगभग 50 पर ही रहता है.

बॉयलिंग वॉटर रिवर

यहां का पानी हमेशा खौलता हुआ ही रहता है इसलिए इस नदी का नाम बॉयलिंग वॉटर रिवर रखा है.

पानी हमेशा से ही ऐसी रहता है

ऐसा कहा जाता है की इस नदी का पानी हमेशा से ही ऐसी रहता है.

पानी में हाथ लगाते ही हाथ जलने लगते हैं

यहां पर आने वाले लोगों का कहना है की इस पानी में हाथ लगाते ही हाथ जलने लगते हैं.

मौत तो पक्की

इस नदी में कोई भी भूलकर भी नहीं तैर सकता है वरना उसकी मौत तो पक्की है.

VIEW ALL

Read Next Story