राजपूत मां की कोख से पैदा हुआ ये मुगल बादशाह!

Zee News Desk
Jun 17, 2023

मुगल साम्राज्य में शाहजहां का शासनकाल 30 साल से ज्यादा का रहा.

शाहजहां जहांगीर का तीसरा बेटा था. बचपन में उसका नाम खुर्रम था. खुर्रम की मां का नाम जगत गोसाईं था.

मुगल बादशाह जहांगीर की रगों में राजपूतों का खून था. जगत गोसाईं असल में राजपूतों के राठौड़ वंश से ताल्लुक रखती थीं.

जगत गोसाईं के पिता जोधपुर के राजा ऊदल सिंह थे.

इन तरह से शाहजहां का 3/4 DNA राजपूतों का था. जहांगीर की मां मरियम-उज जमानी भी हिंदू राजपूत थीं.

लेकिन अकबर के कहने पर खुर्रम की परवारिश जगत गोसाईं ने करके सुल्तान बेगम रुकैया ने की थी.

खुर्रम को अपने दादा अकबर से बड़ा लगाव था. अकबर की मौत के बाद खुर्रम अपनी मां के पास लौट आया था.

शाहजहां अपनी मां से बेहद प्यार करता था. 8 अप्रैल 1619 तो जगत गोसाईं की निधन के बाद शोक सागर में डूब गया.

कहा जाता है कि जहांगीर भी शाहजहां को न संभाल सका और पूरे 21 दिन तक मां की मौत का मातम मनाया.

VIEW ALL

Read Next Story