Mughal Harem की इस औरत का दीवाना था ये बादशाह, करा दी थी पति की हत्या

Rachit Kumar
Jun 03, 2023

युद्ध के अलावा मुगल बादशाह अपना अधिकतर वक्त हरम में औरतों के बीच बिताते थे.

पत्नियों के अलावा अकबर के हरम में 5000 औरतें थीं. लेकिन एक बादशाह अकबर से भी आगे निकला.

ये मुगल बादशाह था जहांगीर, जो हरम की एक विधवा महिला के पीछे पागल था.

ये महिला उसके फौजदार की पत्नी थी. उसको पाने के लिए उसने फौजदार को मरवा दिया था.

अय्याशी के लिए बदनाम सलीम उर्फ जहांगीर का दिल आया था मेहरुन्निसा उर्फ नूरजहां पर.

अकबर के दोस्त ग्यासबेग की बेटी नूरजहां की गिनती मुगलिया इतिहास की सबसे ताकतवर महिलाओं में होती है.

जब सलीम शहजादा था, तभी से वह नूरजहां को चाहता था. लेकिन अकबर ने निकाह होने नहीं दिया.

1594 में नूरजहां का निकाह अलीकुली खान से करा दिया गया. मेवाड़ अभियान के वक्त कुली खान सलीम के साथ था.

बाद में जब सलीम ने विद्रोह छेड़ा तो कुली खान ने अकबर का साथ दिया. लेकिन बादशाह बनने पर सलीम ने उसे माफ कर दिया.

सलीम ने कुली खान को बंगाल के वर्धमान का फौजदार बनाया, जिससे वह नाखुश था.

जब यह सलीम को पता चला तो उसने उसे वापस बुलाया लेकिन उसने मना कर दिया.

इसके बाद जहांगीर ने कुतुबउद्दीन को भेजकर उसकी हत्या करा दी. इसके बाद मेहरुन्निसा को महल में बुलवा लिया.

इसके बाद मीना बाजार में सलीम ने नूरजहां को देखा और फिर खुद पर काबू न कर पाया. इसके बाद उससे निकाह रचा लिया.

VIEW ALL

Read Next Story