दिल्ली का जहाज महल, जिसकी खूबसूरती कभी पानी में दिखती थी!

Nov 25, 2023

मध्य प्रदेश में एक जहाज महल तो है लेकिन कम लोगों को पता है कि दिल्ली में भी है

महरौली इलाके में स्थित 'जहाज महल' कभी जबरदस्त इमारत हुआ करती थी

बताया जाता है कि लोदी राजवंश (1452-1526) में इसका निर्माण हुआ था

यह महरौली में हौज-ए-शम्सी यानी एक झील के पास बनवाया गया था. इसकी जहाज जैसी परछाई झील के पानी में दिखती थी

एक रिपोर्ट में जिक्र है कि इसका निर्माण अफगानिस्तान, अरब, ईरान, इराक, मोरक्को और तुर्की के तीर्थयात्रियों के लिए हुआ था

जो भी मुस्लिम तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए दिल्ली आते थे वो इसी महल में विश्राम करते थे

किसी जमाने में इसकी नक्काशी भी फेमस रही. खूबसूरती से तराशे गए बलुआ पत्थर के खंभे, छत पर रंग बिरंगी टाइल्स और छतरियां लगी थीं.

1942 से कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन फिर बाद में खोला गया. हालांकि अब यह खंडहर में बदल गया है

VIEW ALL

Read Next Story