आपकी कमाई 4 गुना बढ़ा सकता है ये छोटा सा पौधा!

Tarun Vats
Sep 20, 2023

बागवानी से कमाई

लोग बागवानी के जरिए आज अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं.

कमाई बढ़ा सकता है

आज एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताते हैं जो ऐसे लोगों की कमाई बढ़ा सकता है.

कई औषधीय गुण

जलकुंभी (समुंदर सोख) को एक जलीय खरपतवार मानते हैं लेकिन इसमें कई औषधीय गुण हैं.

बीमारियों को रखेगा दूर

लोग जलकुंभी को उखाड़ कर फेंक देते हैं लेकिन ये औषधि कई बीमारियों में कारगर है.

पोषक तत्व

इसमें विटामिन ए, बी, प्रोटीन, मैग्निशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं.

तेजी से फैलता है

जलकुंभी तेजी से फैलता है और काफी पानी सोखता है, इसी वजह से लोग इसे उखाड़के फेंक देते हैं.

मिट्टी में भी उग जाएगा

आप इसे छोटे से डिब्बे से लेकर बड़े ड्रम तक में लगा सकते हैं, जहां ये मिट्टी में भी फल-फूल जाता है.

कई रोगों में कारगर

जलकुंभी ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और डायबिटीज से लेकर कैंसर तक में कारगर है.

ईको-फ्रेंडली सामान बनते हैं

जलकुंभी से डस्टबीन, बॉक्स, टोकरी, पेन होल्डर, बैग, टेबल मैट जैसे कई ईको -फ्रेंडली सामान बनते हैं.

आमदनी का जरिया

जलकुंभी स्थानीय स्तर पर लोगों के लिए आमदनी का अच्छा जरिया बन सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story