पश्चिम बंगाल में बेमौसम बरसात क्यों? कहां से आया तूफान

Vinay Trivedi
Apr 01, 2024

पश्चिम बंगाल में आया तूफान

पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में अचानक आए तूफान ने सभी को चौंका दिया है. इसने काफी तबाही मचाई है.

जलपाईगुड़ी में आंधी-पानी का कहर

जलपाईगुड़ी में तूफान का सबसे ज्यादा असर दिखा. पश्चिम बंगाल में तूफान की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं.

अचानक क्यों आ गया तूफान?

तूफान और बारिश तो समय-समय पर आते रहते हैं. लेकिन इस तूफान को लेकर हर किसी के मन में सवाल है कि अभी तूफान क्यों आया है.

मूसलाधार बारिश का कारण

लोग सवाल पूछा रहे हैं कि अभी ना मॉनसून आ रहा है और ना ही समंदर में हलचल हो रही है. तो इस मूसलाधार बारिश का कारण क्या है.

बारिश की वजह आई सामने

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर असम पर चक्रवाती परिसंचरण है. इसी की वजह से तेज बारिश हो रही है.

तेज हवाएं चलने की वजह

चक्रवाती परिसंचरण की वजह से ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा है.

अगले 5 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट

पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में फिलहाल हालात ऐसे ही रहेंगे. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बारिश अभी और सताएगी

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. कई जगहों पर तेज आंधी भी चल सकती है.

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अपील की है कि अगले कुछ दिन बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. बारिश और तूफान के चलते सावधान रहें.

VIEW ALL

Read Next Story