सीमा हैदर कैसे मनाएंगी अपनी पहली जन्माष्टमी? बताया क्या-क्या की खास तैयारी
Vinay Trivedi
Sep 06, 2023
जन्माष्टमी के लिए सीमा हैं उत्साहित
सीमा हैदर अपने प्यार सचिन मीणा से शादी करने के बाद जब से हिंदू बनी हैं, वह हर त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाती हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए सीमा हैदर बहुत उत्साहित हैं.
कब जन्माष्टमी मनाएंगी सीमा हैदर?
सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह जन्माष्टमी कब मनाएंगी और इसके लिए उन्होंने क्या-क्या खास तैयारी की है.
सीमा हैदर ने पूरी की तैयारी
सीमा हैदर ने बताया कि वो और उनका परिवार 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाएगा. इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है.
धूमधाम से मनाएंगी जन्माष्टमी
सीमा हैदर ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए वह बहुत उत्साहित हैं. जन्माष्टमी को वह अपने घर पर बड़े धूमधाम से मनाएंगी.
विधि-विधान से करेंगी पूजा
सीमा हैदर के मुताबिक, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वह बाल गोपाल की विधि-विधान से पूजा करेंगी. श्रीकृष्ण की भक्ति करना उन्हें बहुत पसंद हैं.
सीमा हैदर की पहली जन्माष्टमी
जान लें कि सीमा हैदर की यह पहली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. पहली बार वह एक सनातनी के रूप में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगी.
पहले तुलसी पूजा कर चुकी हैं सीमा हैदर
गौरतलब है कि सीमा हैदर इससे पहले पूरे विधि-विधान से तुलसी पूजा कर चुकी हैं. उसके वीडियो काफी वायरल हुए थे.
अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर
बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं. वह अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आई हैं. अभी सीमा यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहती हैं.
सीमा ने क्यों पार की सरहद?
सीमा हैदर का दावा है कि वह सचिन मीणा के प्यार में ही सरहद पार करके अपने चार बच्चों के साथ आई हैं. इसके अलावा वह अपने ऊपर लगे जासूस होने के आरोपों को नकार चुकी हैं.