एक कथा के लिए जया किशोरी लेती हैं कितनी रकम?

Zee News Desk
May 15, 2023

उनकी कथा सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है. टीवी के अलग-अलग चैनलों पर भी जया किशोरी कथा सुनाती हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों जया किशोरी की ही चर्चा हो रही है. यूट्यूब से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जया किशोर की बड़ी फैन फॉलोइंग है.

उनके नए भजनों का लोग इंतजार करते रहते हैं. जया किशोरी के बारे में वैसे तो सभी लोग जानते ही होंगे.

बता दें कि वे कोलकाता से आती हैं. बचपन से ही उन्हें भगवान के प्रति खासा लगाव था. कम उम्र में ही वो भजन-कीर्तन में हिस्सा लेने लगीं.

जया किशोरी के बारे में ज्यादा जानने वालों को हमेशा उत्सुकता रहती है कि वे एक कथा के लिए कितने पैसे लेती हैं.

जया किशोरी एक धार्मिक इवेंट का 9 लाख 50 हजार रुपये फीस लेती हैं. वे इवेंट से पहले आधी रकम लेती हैं और कथा पूरा करने के बाद आधी अमाउंट लेती हैं.

आपको यह जानकर अचरज होगा कि वे अपनी कमाई हुई रकम का बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं.

नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग लोगों की सेवा और उनके हर जरूरतों को पूरा करता है.

जया किशोरी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'वृक्षारोपण' में भी हमेशा दान करती रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story