जया किशोरी की कथा में भाव की महिमा

रतलाम के कनेरी में चल रही जया किशोरी की भागवत कथा संपन्न हो गई. हमेशा की तरह इस बार भी लाखों फॉलोवर्स ने उनके श्रीमुख से कथा का अमृतपान किया.

Shwetank Ratnamber
Apr 19, 2023

'नशा करना है तो भगवान की भक्ति का करो'

जया किशोरी ने अपनी कथा में कहा, 'ऐसा नशा क्या करना जो रात को किया और सुबह उतर गया, नशा ऐसा करो कि जीवन भर ना उतरे. नशा भक्ति का करो, जितना हो सके सत्य की राह पर चलो, जहां झूठ की जरुरत नहीं वहां झूठ ना बोलो.'

लोगों की सुनोगे तो बिखर जाओगे

जया किशोरी का कहना है, बोलने मे समय नहीं लगता पर उन शब्दों को निभाने में जिंदगी लग जाती है. लोगों की सुनोगे तो बिखर जाओगे, भगवन की सुनोगे तो संवर जाओगे.

दुनिया में सबसे शक्तिशाली कौन?

जया किशोरी ने कहा, 'क्या हो गया अगर किसी और को आपके सपनो पर विश्वास नहीं है तो? आपको तो है ना? बस वही मायने रखता है. दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति वही है जिसका अपनी भावनाओं पर नियंत्रण है.'

प्रेम की परिभाषा

प्रेम के बार में जया किशोरी ने कहा, प्रेमी का दूर होना तो प्रेमिका सहन कर सकती है, लेकिन उसके बारे में बात न करे, वो यह सहन नहीं कर सकती.

कथा में गूंजा हैपी बर्थ डे टू यू

अपनी हालिया कथा में जया किशोरी ने जब भजनों के बीच हैप्पी बर्थ-डे सॉन्ग गाया तो सभी भक्त जमकर झूमे.

भक्ति रस में डूबे लोग

कथा पंडाल में मौजूद हजारों लोग Happy Birthday To You की धुन में ऐसा रम गाए मानो खुद भक्तिभाव में डूबी जया किशोरी का जन्म दिन हो.

कन्हैया का मना जन्मोत्सव

दरअसल कथा में जब भगवान कृष्ण यानी कन्हैया का जन्मोत्सव का जिक्र आया तो पंडाल का माहौल ही बदल गया.

तृप्ती के लिए त्याग करना पड़ता है

जया किशोरी ने कहा कि भगवान कहते हैं कि उपभोग की चीजों से संतृप्ति नहीं मिलती. जीभ को मिठास, कान को मधुर धुन और नाक को सुगन्ध से तृप्ती नहीं मिलती, तृप्ती के लिए तो त्याग करना पड़ता है.

कथा के लिए विशेष इंतजाम

इस आयोजन में रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचे, लोगों को तकलीफ न हो इसके लिए खास इंतजाम किए गए थे.

बागेश्वर बाबा की तरह देशभर में करोड़ों फॉलोवर्स

जया किशोरी और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दोनों की हर बात को उनके श्रद्धालु बड़ी गंभीरता से लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story