यहां आलू-प्याज के भाव मिलता है काजू, 100-200 ग्राम नहीं झोला भर के ले जाते हैं लोग!

Saumya Tripathi
Nov 25, 2024

अच्छी सेहत के लिए लोग अपनी डाइट में फल और ड्राईफ्रूट्स जैसी हेल्दी चीजों को शामिल करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की ऐसी मार्केट के बारे में जहां सब्जियों के दाम में काजू खरीद सकते हैं.

यहां आप केवल 100 रुपये प्रति किलो में काजू खरीदकर घर ले जा सकते हैं.

झारखंड के जामताड़ा जिले में काजू सब्जी क भाव में मिलता है.

देश के अन्य राज्यों में काजू का भाव 700-800 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है.

झारखण्ड में काजू का भाव इसलिए काम है क्योंकि यहां हर साल हजारों टन काजू की पैदावार होती है.

जामताड़ा के नजदीक 50 एकड़ से ज्यादा जमीन में काजू की खेती की जाती है. यहां के किसान सस्ते दाम पर अपनी पैदावार बेच देते हैं.

झारखंड के पाकुड़, दुमका, सरायकेल और देवघर में भी काजू की बंपर खेती होती है.

झारखंड की जलवायु काजू की खेती के सबसे अच्छी मानी जाती है. इसलिए यहां 1990 से काजू की खेती हो रही है.

VIEW ALL

Read Next Story