कर्नाटक में CM योगी

सीएम योगी ने UP से जोड़ा कर्नाटक का कनेक्शन, कन्नड़ भाषा में अयोध्या पर कही ये बात

Sumit Rai
Apr 26, 2023

कर्नाटक का UP कनेक्शन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब 2 हफ्ते से भी कम समय बचा है और अब चुनाव प्रचार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है. सीएम योगी ने बुधवार को कर्नाटक के मांड्या चुनाव प्रचार किया और कर्नाटक का कनेक्शन उत्तर प्रदेश से जोड़ दिया.

राम-हनुमान की मुलाकात

मांड्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कर्नाटक का उत्तर प्रदेश से संबंध आज का नहीं है, ये त्रेतायुग से चला आ रहा है. भगवान श्रीराम को उनके अनन्य सहयोगी के रूप में बजरंगबली हनुमान जी यही मिले थे.

राम-हनुमान की मित्रता

सीएम योगी ने रैली के दौरान कहा कि यह वही कर्नाटक की धरती है, जो भगवान राम और बजरंगबली की मित्रता का साक्षी बना था. यह मित्रता कितनी अभिन्न है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दुनिया में कहीं भगवान राम का मंदिर होगा, तो वहां हनुमान जी का मंदिर जरूर होगा.

कन्नड़ में बोले योगी

कर्नाटक के मांड्या में रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के अंत में लोगों को कन्नड़ भाषा में भी अयोध्या आने का न्योता दिया.

अयोध्या आने का न्यौता

सीएम योगी ने रैली के दौरान कहा कि जनवरी 2024 में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और रामलला की मूर्ति रखी जाएगी. मंदिर में रामलला के विराजमान होने के शुभ अवसर मैं आप सभी लोगों को आमंत्रित करने आया हूं.

अयोध्या में गेस्ट हाउस

सीएम योगी ने रैली के दौरान बताया कि अयोध्या में कर्नाटक सरकार का भी एक गेस्ट हाउस होगा और इसके लिए जमीन आवंटित कर दी गई है. जब रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे, तब आप वहां जरूर उपस्थिति हों.

जीत लिया लोगों का दिल

रैली के आखिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्नड़ भाषा में बोलकर कर्नाटक की जनता के दिलों को छूने का प्रयास किया.

धार्मिक आरक्षण पर बोले

सीएम योगी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है, जबकि यह भारत के संविधान के विपरीत और असंवैधानिक है.

चुनाव का एजेंडा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली में राम मंदिर और धर्म के आधार पर आरक्षण के मुद्दों के अलावा पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बैन पर भी बात की. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि कर्नाटक में इस बार हिजाब और हलाल जैसे मुद्दे नजर नहीं आ रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story