बेहद चमत्कारी है कश्मीर के इस मंदिर का कुंड!

Gunateet Ojha
Jun 11, 2024

माता खीर भवानी कश्मीरी पंडितों की कुल देवी हैं. खीर भवानी मंदिर के दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग श्रीनगर आते हैं.

खीर भवानी मंदिर श्रीनगर के तुलमुल गांव में स्थित है. यह देश के लोकप्रिय मंदिरों में से एक है. यहां हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी दर्शन के लिए आते हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में मां दुर्गा की पूजा मां रागनी के रूप में की जाती है. खीर भवानी मंदिर एक झरने के बीच में बना हुआ है.

माता खीर भवानी को खीर का भोग लगाया जाता है और इसलिए इस मंदिर का नाम खीर भवानी पड़ा.

खीर भवानी मंदिर में मौजूद कुंड को चमत्कारी कुंड कहा जाता है. मान्यता है कि यह कुंड आने वाले बुरे समय की ओर इशारा करता है और इसका रंग बदल जाता है.

जब भी कश्मीर पर कोई मुसीबत आती है, इस कुंड का रंग बदलकर काला हो जाता है. 2014 में इस कुंड का पानी काला हो गया था.

जिसके बाद कश्मीर में भीषण बाढ़ आई थी. मानना है कि माता खीर भवानी उन्हें आने वाली मुसीबत से पहले ही सचेत कर देती हैं.

पौराणिक कथाओं के अनुसार लंकापति रावण ने जब माता सीता का हरण किया तब खीर भवानी माता रावण से रुष्ट हो गईं.

रावण के इस कर्म की वजह से क्रोधित होकर उन्होंने अपना स्थान ही त्याग दिया. हनुमान जी ने माता को कश्मीर में स्थापित किया.

VIEW ALL

Read Next Story