मुगल हरम की इन 10 बातों को जान हिल जाएगा आपका दिमाग!

Saumya Tripathi
Jul 10, 2024

मुगल बादशाह अपनी रानियों और दासियों को हरम में कैद करके अय्याशी में मशगूल रहते थे.

मुगल हरम में बादशाहों की रखैल और उनका मनोरंजन करने वाली औरतें शामिल होती थीं.

मुगल बादशाह का जिस भी महिला पर दिल आ जाता था वो हरम का हिस्सा बन जाती थी.

हरम में आने वाली कुछ औरतें ऐसी भी होती थी जो बादशाहों को तोहफे में मिलती थी.

एक बार जो औरत शाही हरम पहुंच जाती थी उसका बाहरी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं होता था.

मुगलों के हरम की औरतों की रक्षा के तौर पर किन्नर तैनात किए थे.

बाबर जब हिंदुस्तान आया था तभी से यहां हरम की व्यवस्था शुरू की गई थी.

अकबर के शासनकाल में हरम में 5 हजार से ज्यादा महिलाएं थी.

मुगल हरम के लिए महिलाओं को दूसरे देशों से बंदी बनाकर लाया जाता था.

अगर मुगल हरम में बादशाह के अलावा कोई दूसरा आदमी जाता तो उसे खौफनाक सजा दी जाती थी.

VIEW ALL

Read Next Story