SpaDeX मिशन से भारत को क्या फायदा होगा, अंतरिक्ष में कितनी बढ़ेगी ताकत?

Saumya Tripathi
Dec 30, 2024

ISRO ने सोमवार (30.12.24) को बड़ा कीर्तिमान रचा. इसरो अपने महत्वकांक्षी स्पेश डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

SpaDeX सिर्फ एक प्रयोग नहीं है, बल्कि भविष्य के लिए एक मजबूत नींव है जिससे भारत अंतरिक्ष में और आगे बढ़कर उन्नति कर सकेगा.

अगर इसरो की SpaDeX तकनीक सफल रहत है तो स्पेस में डॉकिंग और अनडॉकिंग तकनीक को लेकर भारत एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा.

इसरो की इस मिशन की सफलता ही भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के बनने और चंद्रयान-4 मिशन की सफलता को तय करेगा.

SpaDeX से की मदद से चंद्रमा पर यान उतारना, वहां से नमूने लानाऔर भी जटिल मिशन आसान होंगे.

अगर हमें मंगल ग्रह या और दूर जाना है तो यान को अंतरिक्ष में ही जोड़कर और ईंधन भरकर तैयार करना होगा.

SpaDeX से भारत को अंतरिक्ष में यान जोड़ने की आधुनिक तकनीक मिलेगी.

सेंसर, सॉफ्टवेयर और तरीके बेहतर होंगे जिससे भविष्य के मिशन और सुरक्षित होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story