कौन सी है दुनिया की सबसे मुश्किल भाषा? जानिए हिंदी सीखने में कितना समय लगता है

Pooja Attri
Sep 28, 2023

सबसे कठिन भाषा

अंग्रेजी, तमिल, जापानी....आखिर दुनिया की सबसे कठिन भाषा कौन सी हैं?

तरह-तरह की भाषाएं

भारत में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं. वहीं दुनिया के हर देश की अपनी अलग भाषा है.

हिंदी

क्या आप जानते हैं अंग्रेजी बोलने वाले इंसान को हिंदी सीखने में करीब 44 सप्ताह का समय लगता है.

मंदारिन है मुश्किल

मंदारिन भाषा चीन की है जिसको सीखने में करीब 88 हफ्ते लगते हैं.

30 हफ्ते

डैनिश, डच, इटेलियन, फ्रेंच पुर्तनीज, स्पैनिश और स्वीडिश को सीखने में 24 से 30 सप्ताह का समय लगता है.

36 हफ्ते

जर्मन, इंडोनेशियन, स्वाहिली और मलय भाषा को सीखने में 36 हफ्ते लगते हैं.

44 हफ्ते

हिंदी, बंगाली, फारसी, नेपाली, तमिल, तेलगु, उर्दू, ग्रीक पोलिस और रूसी को सीखने में 44 सप्ताह लगते हैं.

88 हफ्ते

चीन की मंदारिन, अरबी, जापानी और कोरियन भाषा को सीखने में 88 सप्ताह लगते हैं.

सबसे कठिन भाषा

जो भाषा सीखने में काफी कठिन होती हैं उस भाषा को सबसे मुश्किल भाषा की श्रेणी में रखा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story