आगरा का ताजमहल सात अजूबों में से एक है. और इसे दूर-दूर से लोग देखने के लिए आते हैं.

Zee News Desk
May 31, 2023

शाहजहां ने अपनी खास बेगम शाहजहां के लिए इस आलीशान मकबरे का निर्माण कराया था.

शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की मौत के बाद ताजमहल बनवाया. जो उनके प्यार की निशानी मानी जाती है.

मुगल बादशाह शाहजहां ने 17वीं सदी में ताजमहल का निर्माण कराया था.

ताजमहल को लेकर कई रहस्य हैं- कहा जाता है कि शाहजहां और मुमताज की कब्र यही पर बनी हुई है.

लेकिन यह बात सच नहीं है. यहां आपको जो कब्र दिखाई देती है वह प्रतीकात्मक तौर पर बनाई गई है.

आपको बता दें कि शाहजहां और मुमताज की कब्र नीचे एक कमरे में दफन है.

12 साल तक मुमताज का ताबूत ताजमहल की जगह रखा गया. इसके 12 साल बाद मुमताज के ताबूत को दफनाया गया था.

ऐसा इसलिए है कि पर्यटकों की भीड़-भाड़ से इसे दूर रखा जा सके.

VIEW ALL

Read Next Story