कितनी पढ़ी लिखी है IAS प्रीती सूदन, जान लीजिए UPSC का अध्यक्ष बनने की क्या होती है योग्यता?

Zee News Desk
Aug 01, 2024

नई चेयरमैन

वरिष्ठ IAS अधिकारी प्रीती सूदन को UPSC का नया चेयरमैन बनाया गया है.

पूर्व चेयरमैन

प्रीती सुदन को ये पद पूर्व चेयरमैन मनोज सोनी के इस्तीफा देने के बाद मिला है.

IAS प्रीती सूदन

आज इस स्टोरी में हम आपको बता रहे है कि IAS प्रीती सूदन कितनी पढ़ाई की है और UPSC का अध्यक्ष बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.

कौन है IAS प्रीती सूदन?

प्रीती सूदन 1983 बैच की IAS अधिकारी है. ये पहले केन्द्रीय स्वास्थ सचिव के रूप में कार्य कर चुकी है.

कितनी पढ़ी है?

आपको बता दे कि IAS प्रीती सूदन ने लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एम.फिल किया है और उन्होंने 1983 में UPSC की परीक्षा पास की थी.

UPSC अध्यक्ष की योग्यता?

UPSC के अध्यक्ष की योग्यता की बात करे तो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 316(1) के अनुसार अध्यक्ष पर नियुक्ति पाने वाले इंसान के पास लगभग दस साल का प्राशासनिक अनुभव होना चाहिए.

राष्ट्रपति

संविधान के अनुच्छेद 317 के अनुसार UPSC अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है.

1 अगस्त

IAS प्रीती सूदन 1 अगस्त से UPSC के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगी.

VIEW ALL

Read Next Story