इस मुगल शासक की वजह से भारत से छीन गया कोहिनूर हीरा

Zee News Desk
Jul 01, 2024

इतिहास में इस मुगल बादशाह को ‘मोहम्मद शाह रंगीला’ के नाम से जाना जाता है.

मोहम्मद शाह को शराब और अफीम का शौक था. रंगीला, ज्यादातर नशे में ही रहता था.

उस दौर में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. भारत की उपजाऊ जमीन और पैसों को देख कर भारत पर कई लुटेरों ने हमला किया.

1739 में ईरानी शाह ‘नादिरशाह’ खैबर दर्रे के रस्ते भारत में घुस गया, जब भी मोहम्मद शाह को इस बात की खबर दी जाती थी वो इसे गंभीरता से नहीं लेता था.

जब नादिर शाह दिल्ली से महज सौ मील दूर था, तब मुगल शहंशाह को जिंदगी में पहली बार अपनी फौजों का संचालन करना पड़ा.

मुगल बादशाह के इस फौज में भी बावर्चि, संगीतकार, कुलि, सेवक, और खजांचियों की संख्या ज्यादा थी.

नादिर शाह और मोहम्मद शाह के बिच युद्ध करनाल के मैदान में लड़ा गया जो मात्र 3 घंटे में खत्म हो गया.

मोहम्मद शाह को बंदी बनाकर नादिरशाह दिल्ली में शहर के आमिरों, आम नागरिकों, दुकानों, मजारों सभी को लूट लिया.

बताया जाता है कि पगड़ी बदलकर भाई बनाने की रस्म में नादिर शाह ने मोहम्मद शाह रंगीला से कोहिनूर हड़प लिया था. रंगीला कोहिनूर हीरा को अपने पगड़ी में रखता था.

VIEW ALL

Read Next Story