बेशकीमती हीरा उगलती है भारत की ये नदी!

Zee News Desk
Sep 14, 2023

भारत को नदियों का देश कहा जाता है, जहां नदियों किसी देवी की तरह पूजा जाता है.

भारत की एक ऐसी भी नदी है जिसके गर्भ से हीरे समते कई तरह के रत्न निकलते हैं.

भारत के आंध्र प्रदेश में कृष्णा नाम की नदी बहती है जिसे हिंदुओं द्वारा पूजा जाता है.

कई लोगों का मानना है कि इसी नदी के किनारे कुल्लूर की खदानों में कोहिनूर मिला था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुनिया के 10 बड़े हीरे में से 7 यहीं के हैं.

कृष्णा नदी आंध्र प्रदेश के साथ-साथ चार और राज्यों को आपस में जोड़ती है.

कृष्णा भारत की ये चौथी सबसे बड़ी नदी मानी जाती है. हीरे उगलने के मामले में ये नदी किसी भी दूसरी नदी से सबसे ऊपर है.

VIEW ALL

Read Next Story