इस हिंदू राजा ने मुगल सेना को करारी शिकस्त देकर छीना था सिंहासन, लहरा दिया था भगवा

Ritika
Jul 15, 2023

अलग-अलग शासको

दिल्ली में हर तरह से अलग-अलग शासको ने अलग-अलग तरह से अपना शासन चलाया है.

एक हिंदू शासक

दिल्ली में अधिकतर शासन केवल मुस्लिमो का ही रहा था और बाद में फिर एक हिंदू शासक ने किया था.

आखिरी हिंदू शासक

आपको बताते हैं कि वो कौन सा आखिरी हिंदु शासक था जिसने दिल्ली पर अपना शासन जमाकर रखा था.

सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य

सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य वही हिंदु शासक था जिसने दिल्ली के सिंहासन पर अपना शासन किया था.

दिल्ली पर राज

हेमचन्द्र ने कई लड़ाइयां अकेले ही बाजी मारी थी और शासन कर दिल्ली पर राज किया था.

नेपोलियन

हेमचन्द्र को नेपोलियन भी कहा जाने लगा था वे रेवाड़ी जिले के रहने वाले थे.

मुगलों की हार

दिल्ली में हेमचन्द्र की सेना और मुगल सेना के बीच एक युद्ध हुआ था जिसमें मुगलों की हार हुई थी.

सिर पर छतरी रखे

मुगलों को हराने के बाद सिर पर छतरी रखे दिल्ली पर शान से शासन किया था.

सुझ-बूझ

हेमचन्द्र अपनी हर लड़ाई बेहद बहादूरी और सुझ-बूझ से साथ लड़ा करता था.

VIEW ALL

Read Next Story